Monday 10 December 2012

A solution to all problems...Change the problem...LOL

Click here to read this post.

1 comment:

  1. मैं गुडगाँव में उस जगह पे रहता हूँ जहां पे ये केस सबसे ज्यादा दर्ज होते हैं.
    असल में यहाँ दर्ज होने वाले 60 % केस की एक ही कहानी होती है और उनपे धारा 376 लगने कि बजाय धारा 390 लगनी चाहिए.
    सहारा-मॉल का इलाका- यहाँ रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक बहुत सारे Discs और Bar अपनी पूरी चहल-पहल में होते हैं, इस समय लगभग 500 लडकियां इन Bars में होती हैं.
    Disc में डांस कर रहे लड़कों के साथ उनके घर जाने के लिए वो 5000 रूपए लेती हैं.
    लड़के उस लड़की को ले के चल देते हैं पर रास्ते में कार में अपना काम पूरा करके, बिना पैसे दिए उसे सड़क पे फेंक देते हैं. तब वो लड़की उन लड़कों के खिलाफ rape का केस दर्ज करा देती है.
    अखबार वाले बड़ी सफाई से लड़की को मासूम बताने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन एक बात वो भी नहीं छिपा पाते कि लड़की वो रात को 2 बजे मॉल से उठाया गया था.
    सवाल है कि रात के 2 बजे लड़की मॉल में करने क्या गयी थी?टूथपेस्ट खरीदने?
    यहाँ पे केस rape का नहीं है. केस ये है कि लड़की अपना bussiness कर रही थी और उसके ग्राहकों ने बिना पैसे दिए उसकी दूकान से सामान लूट लिया.

    ReplyDelete